रायपुर
रायपुर, 10 अगस्त। यादव समाज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा एक दिवसीय सावन झूला कार्यक्रम का आयोजन रविवार को यादव छात्रावास भवन कोटा गुढिय़ारी में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समाज की महिला प्रकोष्ठ के द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए सावन झूला, कुर्सी दौड़, कैटवॉक, डांस फैंसीड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई है। विजेता प्रतिभागियों को समाज की ओर से सम्मान किया जाएगा। रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रकोष्ठ ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों के लिए 9826153715, 6266276787, 9827188872 वाट्सप नम्बर जारी किया गया है। जिससे वे कार्यक्रम में हिस्सा लेने अपना पंजीयन करा सकते है। इसके अलावा महिला प्रकोष्ठ के सदस्या ममता यादव बंधवापारा, शोभा यादव कोटा, पुष्पा यादव , माया यादव लोधीपारा रूखमणि यादव , पुष्पा यादव रामनगर अनामिका यादव, प्रिति यादव से संपर्क कर कार्यक्रम के विषय में जानकारी और अपना पंजीयन करा सकेंगे।