रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अगस्त। राजधानी के सबसे चर्चित विकास कार्यों में से एक शारदा चौक -तात्यापारा चौक चौड़ीकरण के लिए नापजोख और सर्वे अंतिम चरण में हैं। जो अगले तीन चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। रायपुर तहसीलदार की निगरानी में सर्वे किया जा रहा है । सर्वे टीम ने बाएं तरफ के मकान दुकानों का सर्वे पूरा कर लिया है। इनमें करीब 72 मकान दुकान चौड़ीकरण के लिए तोडऩे के दायरे में आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर करीब 40-45 भवन आ सकते हैं। इनमें कई तो नीचे दुकानें और उपर मकान वाले भवन है। सूत्रों ने बताया कि वर्तमान सडक़ के मध्य से दोनों ओर 12-12 मीटर की चौड़ाई में आने वाले मकान दुकानों को शामिल किया जा रहा है। यानी सडक़ करीब 24 मीटर चौड़ी बनेगी। रायपुर तहसीलदार इस सर्वे रिपोर्ट पर सभी प्रभावितों के लिए मुआवजा प्रकरण जिला और राज्य शासन को भेजेंगे। उसके बाद मुआवजा वितरण किया जाएगा। बता दें कि इस चौड़ीकरण के लिए करीब 130 करोड़ रूपए का खर्च आना है।और सरकार ने 4करोड़ रूपए रखे हैं।