रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अगस्त। एनआईटी रायपुर ने इनक्यूबेशन गतिविधियों को बढ़ावा देने, एमएनएनआईटी इलाहाबाद के इनक्यूबेशन केंद्र के साथ एमओयू किया है।
यह एमओयू जिसका मुख्य उद्देश्य सह-इनक्यूबेशन, साझा बुनियादी ढांचे के संसाधनों और संयुक्त मेंटरशिप प्रदान करके इनक्यूबेशन संबंधी गतिविधियों और तकनीक आधारित स्टार्टअप्स का समर्थन करना है, जिससे इनक्यूबेशन प्रक्रिया को समृद्ध किया जा सके। इस एमओयू के तहत, दोनों इनक्यूबेशन केंद्र नवाचार, उद्यमिता और इनक्यूबेशन गतिविधियों के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए जानकारी, ज्ञान, सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान और संयुक्त रूप से संगोष्ठियों, सम्मेलनों, कार्यशालाओं और प्रौद्योगिकी-चालित स्टार्टअप्स/उद्यमियों के लिए विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन करने पर सहमत हुए हैं।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के नेशनल इनिशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हार्नेसिंग इनोवेशन (निधि) - टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) कार्यक्रम के तहत स्टार्टअप्स को समर्थन और सलाह देने के लिए एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप नाम से एक गैर-लाभकारी टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर कंपनी की स्थापना की है।
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (एमएनएनआईटी इलाहाबाद) ने इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन (आईआईएचएमएफ) के नाम से कंपनी अधिनियम 2013 की धारा-8 के तहत एक गैर-लाभकारी कंपनी की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य नवाचार, उद्यमिता विकास, स्टार्टअप इनक्यूबेशन, उद्योग सहयोग और नेटवर्किंग को बढ़ावा देना है।
एनआईटीआरआरएफआईई ने 09 अगस्त 2024 को आईआईएचएमएफ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, एमओयू पर एनआईटीआरआरएफआईई के बोर्ड निदेशक डॉ. समीर बाजपेई और आईआईएचएमएफ के बोर्ड निदेशक डॉ. अनुभव रावत ने एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव और एमएनएनआईटी इलाहाबाद के प्रोफेसर डॉ. अनिमेष कुमार ओझा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर डॉ. आरके त्रिपाठी, डीन (योजना एवं विकास), एनआईटी रायपुर के संकाय प्रभारी इनक्यूबेशन सेल और एनआईटीआरआरएफआईई के अंतरिम सीईओ डॉ. अनुज के. शुक्ला और एनआईटी रायपुर के सहायक कुलसचिव और एनआईटीआर आरएफआईई के अंतरिम प्रबंधक श्री पवन कटारिया भी उपस्थित थे।