सरगुजा

सीएचसी लुण्ड्रा में ब्लॉक टीबी टास्क फोर्स की बैठक
10-Aug-2024 10:39 PM
सीएचसी लुण्ड्रा में ब्लॉक टीबी टास्क फोर्स की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 10 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग व पीरामल फाउंडेशन सरगुजा द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत राज्य को 2025 तक क्षय रोग मुक्त करने हेतु टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों के साथ मिलकर कार्य करना और टीबी रोग के संबंध में प्लानिंग करना है।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग से एसटीएस संजय टांडी ने टीबी रोग के विषय में विभिन्न जानकारी देते हुए जांच और नोटिफिकेशन के संबंध में जानकारी दी। पीरामल फाऊंडेशन जिला कार्यक्रम अधिकारी देवी प्रसाद पांडेय  के द्वारा जिले को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियां, जागरूकता कार्यक्रम, रैली बैठक इत्यादि कार्यों को कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि टीबी रोग को लेकर लोग जागरुक रहे और लोगों के बीच अच्छे विचार व्यवहार बनी रहे।

जिला स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र राम जी के द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के लक्ष्य और समीसा को लेकर चर्चा किया गया साथ ही जो भी गैप आ रहे हैं उसके संबध में बताया गया।

जनपद सीईओ के.के. जायसवाल जी के द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के संदर्भ में समस्त पंचायतों में ग्राम सभा के बैठकों में टीबी के मुद्दों पर चर्चा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चर्चा की, साथ ही पीआरआई सदस्यों के द्वारा संभावित टीबी मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र रेफर करने हेतु लेटर निकलवाने की सहमति दी गई।

 लुण्ड्रा ब्लॉक के बीएमओ आर. चौबे जी के द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के मानक और नोटिफिकेशन हेतु किस प्रकार हमें काम करना है और क्वाली सेंपल, डीबीटी योजना, निक्षय पोषण संबंधित विषयों व सीएचओ वाइस समीक्षा करने की बात कही।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित बीपीएम अमित कुमार एक्का के द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त पंचायत बनाने हेतु विभिन्न प्रकार से टीबी से जुड़ी बीमारियों के बारे में जानकारी दिया गया।

बैठक में एसटीएस ज्योति पावले ने  बताया गया कि 1000 की जनसंख्या दर पर 3 फीसदी जांच करना और संभावित टीबी मरीजों की खोज करना है। साथ ही यह बताया गया कि ये बीमारी हवा के माध्यम से एक से दूसरे व्यक्ति को फैलाती है। साल में एक टीबी संक्रमित व्यक्ति 10 नया मरीज बना सकता है।

पीरामल फाउंडेशन  देवी प्रसाद के द्वारा स्कूल के बच्चो का स्क्रीनिंग करने और ऐसे बच्चे जो लंबे समय से कमजोर व शारीरिक रुप से कमजोर है ऐसे बच्चो को जांच कराने और ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और टीबी मुक्त पंचायत के सन्दर्भ में टीबी बीमारी के लक्षण, जांच, उपचार के बारे में बात की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य विभागों का भी भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम में उपस्थित कृष्णा टोप्पो एमपीएस, संजय कुमार एमपीएस, लक्ष्मी सिंह, लक्ष्मण प्रधान व टीबी मितान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news