रायपुर
आईजी ने शनिवार को रेंज की क्राइम मीटिंग ली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अगस्त। आईजी अमरेश मिश्रा ने शनिवार को रेंज की क्राइम मीटिंग ली।बैठक में रेंज के जिलों के समस्त पुलिस अधीक्षक, एएसपी एवं 3-3 राजपत्रित अधिकारी बुलाए गए थे।
उन्होने राजधानी समेत शहरी इलाकों में रात तक युवकों की अड्डेबाजी पर सख्त नाराजगी जताई है। आईजी ने रायपुर तथा आसपास के प्रमुख शहरों के एसपी को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने इलाकों में ऐसी अड्डेबाजी का पता लगाएं और छापेमारी कर ऐसे युवकों को हतोत्साहित किया जाए। इस मीटिंग के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि डीटेल प्लान के साथ रायपुर में एक-दो दिन में रात में युवकों की अड्डेबाजी रोकने के लिए छापे शुरू किए जाएंगे। रात में बेवजह ग्रुप बनाकर मिले लडक़ों को संबंधित थानों के रिकार्ड में लिया जाएगा।
यह भी कहा कि बहुत सारे लोग जमानत पर छूटने के बाद भी अपराध कर रहे हैं। उनकी पुरानी जमानतों को भी रद्द करवाने की प्रक्रिया शुरू करें। बैठक में 03 माह से ऊपर के लंबित अपराधों में फरार आरोपियों को आवश्यकतानुसार रेंज स्तर पर टीम बनाकर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। चिटफंड अपराधों में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी एवं निवेशकों को धन वापसी के निर्देश दिये गये । इसी तरह से आपराधिक रिकार्ड के आधार पर निगरानी एवं गुण्डा सूची को अद्यतन करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान उनके पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड को भी शामिल करनेकहा।
कर्मचारी हित पर भी बात
आईजी मिश्रा ने जिले मे लंबित अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण के यथाशीघ्र निराकरण करने कहा। वहीं पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के विरूद्ध लंबित विभागीय जांच पूरा कर बहाली या सजा तय करने के निर्देश दिए गये। बैठक में पुलिस अधीक्षकों को अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता लाने तथा सायबर अपराधो के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित कराने निर्देश दिये गए।