राजनांदगांव
मिनीमाता की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने किया माल्यार्पण
11-Aug-2024 3:49 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। ममतामयी मिनीमाता निर्वाण दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय सतनाम भवन स्थित प्रतिमा में कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण किया।
छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की स्मृति दिवस के अवसर पर समाज द्वारा स्थानीय ऑडिटोरियम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी दोपहर बाद होगा।
मिनीमाता को पुष्प अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, माया शर्मा, याहया खान, बंटी राजपूत, कमलजीत सिंह पिंटू, मनीष गौतम, अमित चंद्रवंशी समेत अन्य लोग शामिल थे।