राजनांदगांव
जय भवानी व्यायाम शाला में मनी नागपंचमी
11-Aug-2024 4:22 PM
राजनांदगांव, 11 अगस्त। जय भवानी व्यायाम शाला में नागपंचमी अवसर पर उपकरणों, हनुमान तथा व्यायाम शाला की बहुत पुरानी गोदा का भी पूजा-अर्चना किया गया। इस अवसर पर व्यायाम शाला के संरक्षक अजय श्रीवास्तव, डोमन महोबिया, बबला यादव, सचिव शेख वसीम, विवेक रंजन सोनी, अमित आजमानी, नन्दु साहू व अनुप श्रीवास शामिल थे। जय भवानी व्यायाम शाला के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया कि व्यायाम शाला में कई साालों से नागपंचमी में पूजा-अर्चना की जा रही है व वेट लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया जाता है। इस अवसर पर नीरज शुक्ला, अशोक श्रीवास, दीपक ठाकुर, रामा यादव, नितीन शर्मा, भरत साहू, गोलू यादव, मनीष तिवारी, चोवा राम सोनकर आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी जय भवानी व्यायाम शाला के सह-सचिव अशोक श्रीवास व नीरज शुक्ला ने दी।