रायपुर

ट्रेड यूनियनों ने विरोध दिवस मनाया
11-Aug-2024 6:24 PM
ट्रेड यूनियनों ने विरोध दिवस मनाया

रायपुर, 11 अगस्त।  ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने  मोदी सरकार के बजट को जन विरोधी व संकुचनकारी निरूपित करते हुए को देश भर में विरोध किया। शहर  के अंबेडकर चौक मेें जोरदार विरोध प्रदर्शन किया द्य इस मौके पर सीजेड आईईए के महासचिव धर्मराज महापात्र ने किया।  प्रदर्शन में राजेश पराते, सुरेंद्र शर्मा, संदीप सोनी, करण सोनकर, मारुति डोंगरे, अजय कन्नौजे, ज्योति पाटिल, अनुसुइया ठाकुर, गजेंद्र पटेल, ऋषि मिश्रा, ललित वर्मा, डी सी पटेल, सुभाष साहू, निसार अली, साजिद रजा, मसूद  अंसारी,  मयंक लौतरे, हर्षवर्धन शर्मा, पंचू यादव, आरिफ दगिया, नश्कर, राजेंद्र सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news