रायपुर
कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अमले की दबिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अगस्त। वेज पिज्जा के आर्डर पर नानवेज की डिलीवरी करना डोमिनोज़ सेंटर को भारी पड़ गया। कलेक्टर के निर्देश पर जांच के लिए गए खाद्य अमले ने सेंटर की जांच कर नोटिस जारी किया है।
तेलीबांधा इलाके के इस आउटलेट से शुक्रवार को यह डिलीवरी की गई थी। ऑर्डर करने वाले युवकों ने तेलीबांधा थाने में शिकायत करते हुए इसका वीडियो वायरल किया था।रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग की टीम को जांच के लिए निर्देशित किया था। इसके बाद संबंधित डोमिनोज आउटलेट में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई के दौरान वेज और नॉनवेज फूड्स एक ही जगह पर मिले। खाद्य विभाग के डॉक्टर अजय शंकर कनौजिया ने बताया कि खाद्य विभाग के सर्वे में शिकायत सही पाई गई है। छापामार कार्रवाई के दौरान यह भी पाया गया कि वेज और नॉनवेज दोनों को एक ही ओवन में पकाया जा रहा था। दोनों सामग्री एक ही जगह पर परोसी जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी साधना चंद्राकर, सिद्धार्थ पांडे, और एहसान तिग्गा ने बताया कि आउटलेट को फिलहाल नोटिस जारी किया जाएगा और चार दिनों के भीतर जवाब मांगा जाएगा।