राजनांदगांव
जनप्रतिनिधियों-अफसरों ने सीएम का हेलीपैड पर किया स्वागत
12-Aug-2024 2:52 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को राजनांदगांव पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, विधायक आरंग गुरू खुशवंत साहेब उनके साथ राजनांदगांव पहुंचे। हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक रामजी भारती, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, सचिन बघेल, खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, भरत वर्मा, दिनेश गांधी, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे