राजनांदगांव
राजनांदगांव, 12 अगस्त। स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख कमलेश तिवारी ने जर्जर सडक़ों को लेकर कांग्रेस-भाजपा के नेताओं द्वारा भ्रामक ब्यान जारी कर वाहवाही लूटने का जो सिलसिला शुरू किया है, उस पर ध्यान देने की सख्त आवश्यकता है।
श्री तिवारी ने अपने ब्यान में कहा कि ग्रामीण इलाकों में कई सडक़ें आज भी जर्जर हैं। वहीं कुछ को बनाने का काम शुरू भी किया गया है, लेकिन ठेकेदारों एवं विभागीय अधिकारियों ने तालमेल न होने के कारण ग्रामीणजन चिथड़े कीचड़, मिट्टी, दलदल में आवागमन करने मजबूर हैं। क्षेत्र के बड़े जनप्रतिनिधि कभी इन इलाकों का दौरा नहीं करते। इस कारण अराजकता ग्रामीण इलाकों में आवागमन को लेकर है। राजनीतिक पार्टी के नेता झूठी वाहवाही लूटने एक-दूसरे पर दोषारोपण कर देकर सरकारों को दोषी बताते हैं। श्री तिवारी ने कहा है कि इस प्रकार के ब्यानबाजी से आवागमन की सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिलना है, जब तक ऐसी स्थिति बनाने वाले चाहे विभागीय अफसर हों या ठेकेदार हो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित नहीं होगी।
मात्र चार दीवारी में बैठकर कोरे ब्यानबाजी देकर समाचार प्रकाशन करवाने से सडक़ों की हालत नहीं सुधने वाली। श्री तिवारी ने अपने ब्यान के अंत में कहा है कि इस पर सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता है।