राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। नगर निगम द्वारा नागरिकों की समस्या का समाधान वार्ड में ही करने 27 जुलाई से 10 अगस्त तक शिविर आयोजित किया गया। पखवाड़ा के अंतिम दिन शनिवार को सामुदायिक भवन सिंगदई में ग्रामीण वार्ड मोहड़, सिंगदई, मोहारा एवं हल्दी के लिए शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर में 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 49 आवेदनों का मौके में ही निराकरण किया गया। शिविर में वार्डवासियों ने मौसमी बीमारी सर्दी-खांसी, वायरल के अलावा शुगर-ब्लड प्रेशर का नि:शुल्क जॉच करा दवा लेकर लाभ उठाया। वही क्रिश्चियन फेलोशिफ हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण भी किया गया।
शिविर में 203 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 49 का निराकरण किया गया। प्राप्त आवेदनों में नल लगाने, पानी नहीं आने, राशनकार्ड बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, पट्टा देने, नामांतरण, साफ-सफाई, रोड नाली निर्माण, लाईट लगाने, महिला बाल विकास के अलावा स्वरोजगार हेतु ऋण देने, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड व आधार पंजीयन के लिए आवेदन आए। प्राप्त आवेदनों में श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड व आधार पंजीयन के आवेदनों का तुरंत निराकरण किया गया।