राजनांदगांव

गंडई के सरकारी स्कूल में सिलेंडर और दो क्विंटल चावल चोरी
13-Aug-2024 12:54 PM
गंडई के सरकारी स्कूल में सिलेंडर और दो क्विंटल चावल चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त।
खैरागढ़ जिले के गंडई के एक सरकारी स्कूल में स्कूली विद्यार्थियों के लिए मध्यान्ह भोजन का राशन और गैस सिलेंडर चोरी होने का मामला सामने आया है। शाला की प्राचार्य की शिकायत पर गंडई पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी जानकारी में प्राचार्य यांत्री पड़वार ने बताया कि स्कूल के 298 बच्चों के लिए रोजाना कक्ष में भोजन तैयार होता है। 10 अगस्त को शनिवार होने के कारण स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित रहा। इसके बाद स्टॉफ द्वारा ताला लगाकर स्कूल को बंद किया गया। दूसरे दिन रविवार था। इसके बाद 12 अगस्त को रोज की तरह सुबह 9.30 बजे स्कूल खुला तो रसोई घर में चोरी होने की जानकारी मिली।

मध्यान्ह भोजन का संचालन अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाता है। रसोई कक्ष में दाखिल होने पर दो च्ंिटल चावल और एक गैस सिलेंडर की चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कारोबारी के घर दिनदहाड़े चोरी
गंडई के मुख्य चौक में स्थित डेली निड्स के दुकानदार नंदकिशोर सिंघानिया के घर भी 11 अगस्त को दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की। सिंघानिया 11 अगस्त की सुबह 9 बजे दुकान खोलने के लिए घर से चले गए। उनकी पत्नी 4 अगस्त से मुम्बई में है। रात लगभग 10.30 बजे दुकान से घर लौटने पर उन्होंने घर का ताला खोला और दरवाजे को धक्का देकर खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। 

घबराकर व्यापारी सिंघानिया ने पड़ोसियों को बुलाया और पीछे के तीन दरवाजे का कुंदा और ताला टूटा मिला। इसके बाद घर में दाखिल होने पर घर के अंदर आलमारी में रखे 50-50 और 10-10 ग्राम के 6 चांदी के सिक्के गायब थे। इसके अलावा चांदी के अलग-अलग सामान तथा 3 हजार नगदी समेत कुल 45 हजार रुपए के सामान गायब थे। पुलिस ने शिकायत के बाद चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news