राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त। डोंगरगढ़ में एक सडक़ निर्माण कंपनी के 4 हाईवा में लगे 8 बैटरी चोरी होने की थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
डोंगरगढ़ क्षेत्र के गाजमर्रा से लेकर डोंगरगढ़ तक रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य को आरएलएस कंट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। बारिश होने के कारण रोड निर्माण का काम बंद पड़ा हुआ है। जिसके चलते कंपनी के हाईवा समेत अन्य गाडिय़ां खड़ी हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के 10 चक्का वाली कुल 4 हाईवा में लगे 8 नग बैटरी को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। 11 अगस्त की दरम्यानी रात को यह वारदात हुई है। कंपनी के मुंशी बोधन निषाद द्वारा चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई है। मुंशी के मुताबिक बैटरी की कीमत 40 हजार रुपए है। डोंगरगढ़ पुलिस ने बैटरी चोरी होने का मामला दर्ज किया है। घटना की पुलिस जांच कर रही है।