राजनांदगांव

कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
13-Aug-2024 3:53 PM
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को  दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त।
शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के छात्र-छात्राओं को मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाया। इस दौरान एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य, सीईओ जनपद पंचायत अं. चौकी प्रिवंदना रामटेके समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि नशापान समाज के लिए अभिशाप है। नशापान से व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा कम हो जाती है। व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता में कमी आ जाती है। स्वस्थ्य समाज के निर्माण लिए हमें नशापन से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा पान को जड़ से खत्म करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।

नशा मुक्ति का लिया संकल्प
जिले के शासकीय कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, व्यवसायिक पाठयक्रम संस्थाओं में नशामुक्ति का संकल्प लिया गया। इस दौरान खुद नशापान से दूर रहने के साथ समाज के अन्य लोगों को नशापान से दूर रहने प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। नशापान से होने वाली व्याधि से लोगों को सचेत करने व नशापान मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान देने और इस सामाजिक बुराई से घिरे व्यक्तियों को इससे बाहर निकलने में सहयोग का संकल्प लिया गया। प्रतिज्ञा लिया गया कि अपने देश व समाज को नशामुक्त करने अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news