दुर्ग

तबादले के बाद भी सरकारी मकान खाली नहीं किए, कलेक्टर को ज्ञापन
13-Aug-2024 3:54 PM
तबादले के बाद भी सरकारी मकान खाली नहीं किए, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 अगस्त। अन्य जिले में स्थानांतरित कई अधिकारी-कर्मचारी स्थानांतरित जिले में शासकीय आवास लेकर भी यहां एलाट आवास भी खाली नहीं किए हैं। अनेक अधिकारी अन्य जिलों में स्थानांतरण के बावजूद बीएसपी के आवासों में काबिज है। जनदर्शन में कलेक्टर को मामले में ज्ञापन सौंपकर ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों से जिले में आवंटित शासकीय आवास खाली कराने मांग की गई है।

शिकायतकर्ता आनंद गौतम का कहना है कि बीएसपी के आवासों में तो कई अधिकारी वर्षों से काबिज है। ऐसे स्थानांतरित कर्मचारी जिले के जिन शासकीय आवासों में रह रहे हैं। इसकी सुरक्षा व रखरखाव में लाखों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं जिले में पदस्थ शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार ग्राम टेकापार बोरी के ग्रामीण किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के एक शाखा में पदस्थ लिपिक द्वारा आज-आना कल आना कहकर घुमाने की शिकायत करते हुए उक्त कार्यालय में विलंब से होने वाले कार्यों को शीघ्र कराने मांग की गई।

वहीं ग्राम नगपुरा के निवासियों ने रसमड़ा अंडरब्रिज से लेकर अंजोरा तक की जर्जर सडक़ को मरम्मत कराने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि रसमड़ा रेलवे क्रासिंग के पास बने अंडर ब्रिज सडक़ में जगह-जगह गढ्ढे होने के कारण प्रतिदिन दो पहिया चालक गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, चूंकि रसमड़ा में कम्पनी स्थापित है, जिसके कारण लोगों का सडक़ मार्ग से आना-जाना लगा रहता है। डिपरापारा निवासी महिला ने बताया कि उनको पोटियाकला दुर्ग में आवास आबंटित हुआ है, जिसकी प्रथम किश्त की राशि जमा की जा चुकी है, लेकिन निगम द्वारा आवास आबंटन का कोई भी दस्तावेज नहीं दिया गया है। दस्तावेज के अभाव में मकान में विद्युत मीटर कनेक्शन नहीं लग पा रहा है। ग्राम पंचायत विनायकपुर के सरपंच ने बताया कि पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला विनायकपुर में पांच कक्षाएं संचालित है। जहां बच्चों की संख्या अधिक और शिक्षकों की संख्या कम होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने स्कूल में अतिरिक्त शिक्षक की मांग की। जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से दृष्टिहीन जय मां सरस्वती जनकल्याण सेवा समिति को संगीत वाद्ययंत्र आक्टोपेड किया है। इस समिति द्वारा जनजागरण हेतु विभिन्न स्थानों पर भजन कीर्तन गीत संगीत के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाता है। इसी प्रकार कुमारी तनवी गुप्ता जो स्वामी आत्मानंद विद्यालय दीपक नगर दुर्ग में कक्षा दूसरी की दिव्यांग छात्रा है, तथा आर्थिक रूप से कमजोर होने के फलस्वरूप समाज कल्याण विभाग द्वारा आर्थिक सहयोग के रूप में उन्हें क्लब फूट क्रय करने हेतु राशि 25 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। साथ ही भिलाई-दुर्ग निवासियों सैय्यद फुरकान आलम, कुमारी सुमन साहू, कल्पना जायसवाल को व्हील चेयर तथा दृष्टि बाधित छात्रा कुमारी गरिमा लहरे को अध्ययन हेतु ब्रेल कीट प्रदान किया गया। जनदर्शन में आज कुल 149 आवेदन प्राप्त हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news