रायपुर

45 लाख हेक्टेयर में खरीफ बोनी पूर्ण
13-Aug-2024 4:53 PM
45 लाख हेक्टेयर में खरीफ बोनी पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अगस्त।
चालू खरीफ सीजन में अब तक लक्ष्य का 93 प्रतिशत बोनी  हो चुका है । इस सीजन में राज्य सरकार द्वारा 48.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों के बोनी का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 45.05 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी हो चुकी है।

इसके लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। 12 अगस्त  की स्थिति में किसानों को 11 लाख 72 हजार  टन से अधिक उर्वरक का वितरण किया जा चुका हैं, जो लक्ष्य का 86 प्रतिशत है। वितरित किए गए उर्वरक में 5 लाख 67 हजार 343  टन यूरिया, 2 लाख 58 हजार 380 टन डीएपी, एक लाख 47 हजार 321 टन एनपीके, 49 हजार 526 टन पोटाश तथा एक लाख 49 हजार 462  टन सुपर फास्फेट का वितरण शामिल है। 

राज्य में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को 13 लाख 68 हजार  टन खाद वितरण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरूद्ध अब तक 15.03 लाख  टन का भण्डारण करा लिया गया है। भण्डारण के विरूद्ध 11.72 लाख  टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। किसानों को सुगमता पूर्वक खाद का वितरण सोसायटी और निजी विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है। किसानों को किसी प्रकार से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खाद-बीज वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

इसी तरह से  विभिन्न फसलों की बोनी के लिए  किसानों को  8 लाख 83 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण किए गए हैं, जो कि राज्य में बीज की मांग का 90 प्रतिशत है। 
गौरतलब है कि राज्य में खरीफ की विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीज की कुल मांग 9 लाख 78 हजार क्विंटल है, इसके विरूद्ध 9 लाख 31 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज भण्डारण किया जा चुका है। किसानों को अब तक 8.83 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया गया है, जो मांग का 90 प्रतिशत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news