राजनांदगांव
राजनांदगांव, 14 अगस्त। सावन माह में भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में नगर का भ्रमण करेंगे। कल 15 अगस्त को मोहड़ से दोपहर को और 16 अगस्त को पेटेश्री बोदेला सिवनी से पालकी निकाली जाएगी। महाकाल मंदिर सिंघोला एवं महाकाल सेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भगवान चंद्रमौलेश्वर की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। कल 15 अगस्त को ग्राम मोहड़ से पालकी शोभायात्रा दोपहर 01 बजे से प्रारंभ होगी, जो ग्राम भ्रमण कर वहीं विश्राम लेगी। इसी तरह 16 अगस्त को ग्राम पेटेश्री, बोडेला, सिवनी से महाकाल बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो श्री राम मंदिर पेटेश्री से प्रारंभ होकर स्कूल ग्राउंड बोदेला में विश्राम लेगी। बाबा की आरती 12.30 बजे की जाएगी। पालकी यात्रा में डमरू, अखाड़ा, झांझ, मंजीरा, ढोल, शिव लीला, बाबा की सवारी, गायक भजन-कीर्तन में शामिल रहेंगे। उक्त जानकारी समिति के सदस्य लक्ष्मण लोहिया ने दी।