राजनांदगांव
राजनांदगांव, 14 अगस्त। छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम लोक पर्व हरेली के अवसर पर नगर निगम के महंत बलराम दास टाउन हॉल में साहित्यिक संगोष्ठी, पौधरोपण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ी लोक पर्व हरेली स्वरूप व महत्व विषय पर आयोजित उक्त निबंध प्रतियोगिता में अंग्रेजी, हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषा के कुल 30 प्रतियोगियों द्वारा हिस्सा लिया गया था। जिसमें शहर के दिग्विजय कालेज, कमला कालेज व साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों सहित जिलेभर के कवि/ रचनाकार प्रमुख थे।
साहित्य समिति के सचिव मान सिंह ने बताया कि निर्णायक के निर्णयानुसार उक्त निबंध प्रतियोगिता में कमला कॉलेज की छात्रा गोपेश्वरी साहू प्रथम, दिग्विजय कॉलेज के छात्र नावेश चंद्र साहू द्वितीय और शंकर के रौशन देवांगन तीसरे स्थान पर रहे। तीनों को महापौर द्वारा सम्मानित किया गया। इसी तरह सांत्वना पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियोंको भी सम्मानित किया गया।