राजनांदगांव

एमएमसी जिले में मूणत करेंगे ध्वजारोहण
14-Aug-2024 3:16 PM
एमएमसी जिले में मूणत करेंगे ध्वजारोहण

 स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का अंतिम रिहर्सल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 अगस्त। जिला मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले में भी स्वतंत्रता दिवस पर शान से तिरंगा लहराएगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत होंगे। यहां रायपुर नगर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट अंतिम रिहर्सल किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एसआर मंडावी ने परेड की सलामी ली। साथ में कलेक्टर एस. जयवर्धन, एसपी यशपाल सिंह ने भी परेड की सलामी ली। कलेक्टर जयवर्धन ने तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस परेड का नेतृत्व आरआई भुपेन्द्र कुमार कश्यप, सेकंड कमांड एसआई सुरेन्द्र नेताम कर रहे हैं। परेड में 9 टुकडियां शामिल हो रही है। जिसमें आईटीबीपी, जिला बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के जवान है।

मंगलवार को अंतिम रिहर्सल में विभिन्न जवानों की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समस्त बलों द्वारा हर्ष फायरिंग कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रिहर्सल किया गया। इस दौरान कलेक्टर जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी, बल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news