दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 अगस्त। वेतन में कटौती को लेकर बिफरे शराब दुकानों के सुरक्षा कर्मी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने सभी सुरक्षा कर्मियों को एक समान वेतन भी नहीं दिए जाने की शिकायत की। वहीं मामले में विभाग अधिकारी ने भी इनकी अब तक सुध नहीं ली है। इससे नाराज जिले के शराब दुकान के सुरक्षा कर्मियों ने कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आबकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि समस्त सुरक्षाकर्मी शराब दुकानों में कार्यरत हैं जो एसआईएस द्वारा संचालित है। इन सुरक्षा कर्मियों को अप्रैल माह से सीएसएमसीएल द्वारा मासिक वेतन, ओवर टाइम एवं रविवार अवकाश मिलाकर 22861 रुपए दिया जाना है। जिसके लाभ से समस्त सुरक्षाकर्मियों को वंचित किया जा रहा है। उनका कहना है कि समस्त सुरक्षाकर्मी सीएसएमसीएल के आदेश अनुसार 12 घंटा ड्यूटी करने के लिए इच्छुक है। वहीं किसी किसी जगह पर अनेक सुरक्षाकर्मी 12 घंटा ड्यूटी कर रहे हैं, जिनका वेतन बढक़र नहीं आया है।
उन्होंने यह भी बताया कि समस्त सुरक्षाकर्मियों को 26 दिन का ही वेतन दिया जाता है। इसमें भी उनके वेतन में कटौती किया जा रहा है। वहीं वेतन का भुगतान निर्धारित अवधि पर नहीं किया जाता। सीएसएमसीएल के निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। वेतन, ओवर टाइम, अवकाश किसी भी तरह का लाभ उन्हें नहीं दिया जा रहा है। समस्त सुरक्षाकर्मी को एक समान वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। समस्त दुकान पर सभी शिफ्ट पर सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है। उन्होंने अपनी इन समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में भुवन सिंह, महेन्द्र सिंह, मनोज भारती, चुरामन, परमेश्वर, सुरेश कुमार, डोमन लाल, अभय गुप्ता, दीपक, विष्णुप्रसाद साहू, सिद्धार्थ भारद्वाज अमृत प्रसाद साहू सहित लगभग आधा सैकड़ा सुरक्षाकर्मी शामिल है