जान्जगीर-चाम्पा

सेवानिवृत्ति पर शिक्षकों का सम्मान
01-Sep-2024 3:50 PM
सेवानिवृत्ति पर शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा, 1 सितंबर।  तीन प्रधान पाठकों के अर्ध वार्षिकी आयु पूर्ण कर होने पर संकुल केन्द्र बछौद मे संकुल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अध्यक्षता सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि गौतम, विशिष्ट अतिथि राधेश्याम शर्मा नरेश गुरूद्वान व संकुल में आयोजित की गई जिसमें विनोद तिवारी, सुरेश साहू, अनूप गुप्ता के दी गई। सहायक कलेक्टर अधिकारी ने कहा -शिक्षक सदा सम्मानित रहकर समाज को नई दिशा दिखाते हैं. सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि गौतम ने आयोजन की सराहना करते हुए शिक्षकों को नये अंदाज में समाज के विकास मे योगदान देने की अपील की। राधेश्याम शर्मा, नरेश गुरूद्वान संकुल प्राचार्य विजय कश्यप ने कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

 स्मृति चिन्ह पेन डायरी से सम्मानित किया।  एक पेड़ माँ के नाम पर । अन्त में सेवा निवृत्त शिक्षक सुधेश दुबे के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शिक्षा परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य खैजा अरुण सिन्हा, राजेंद्र पटेल, लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, कृष्ण कुमार कश्यप,  लक्ष्मीनारायण श्रीवास, नीलम जांगड़े, नरेंद्र लहरे, अंजू किरण, शैक्षिक समन्वयक राम मनोहर सोनी, अनुराधा तिवारी, विजय केसी, सुकृता केवंट, अंजू सिंह, रचना पंवार, कविता भूपाल, योगेश पटेल, अश्वनी उईके, बबिता पटेल, सुनील हलवाई, दुर्गेश जगत, लता कुर्रे, राजेंद्र थवाईत, गीता पोर्ते शिक्षक व छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन रामलाल कोसले व आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य विजय कश्यप ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news