गरियाबंद

जनदर्शन में मिले 77 आवेदन
04-Sep-2024 2:13 PM
जनदर्शन में मिले  77 आवेदन

गरियाबंद, 4 सितंबर। कलेक्टर  दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर अग्रवाल ने आज जनदर्शन में 77 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में ग्राम सेम्हरा के जितेन्द्र साहू ने श्रम कार्ड सुधारने, ग्राम कुटेना के अनुकुमार महिलांगे ने ऋण पुस्तिका में रकबा दर्ज कराने, ग्राम मुरमुरा के खेलूराम साहू ने पशु शेड निर्माण हेतु, ग्राम भेन्ड्री के हटवाने, ग्राम बरबाहली की भूमिका बिरोडार के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में आहता निर्माण एवं शाला परिसर पर विद्युत पोल हटाने, ग्राम घटौद की धनेश्वरी सिन्हा ने मुख्यमंत्री आवास की द्वितीय किस्त की राशि दिलाने, ग्राम रांवड़ की ओम कुमारी ने विद्यवा पेंशन दिलाने।

गरियाबंद वार्ड नम्बर - 02 के लोगों ने 11 के.व्ही बिजली तार की ऊंचाई बढ़ाने एवं नया तार लगााने, कुण्डेलभाठा धान संग्रहण केन्द्र के श्रमिकों ने मजदूरी भुगतान एवं पीएफ की राशि दिलाने, ग्राम कोसमबुड़ा के विष्णुदास, देशकुमार, गुवाल एवं उर्मिला बाई ने तेन्दूपत्ता की राशि दिलाने, ग्राम खुसरूपाली एवं नवाडीह के लोगों ने मुख्यमंत्री सडक़ योजना के तहत छुरा एवं फिंगेश्वर मुख्य मार्ग तक सडक़ निर्माण कराने आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news