रायगढ़

पीएम सेजेस स्कूल मार्ग पर पुलिस जवान की तैनाती
04-Sep-2024 4:44 PM
पीएम सेजेस स्कूल मार्ग पर पुलिस जवान की तैनाती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 सितंबर।
धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पीएम स्वामी आत्मानंद स्कूल मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बंद करने के संबंध में एसडीएम द्वारा आदेश जारी किया गया है। इसके बावजूद कुछ बस और अन्य भारी वाहन संचालक मनमानी करते हुए गाडिय़ों का परिचालन करते रहे।
जानकारी के मुताबिक इस से परेशान होकर स्कूली बच्चों ने भी मोर्चा संभाला और स्थानीय सक्षम प्राधिकार को इस समस्या से अवगत कराया। जिस पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए स्कूल गेट पर एक जवान की तैनाती की है। यह कवायद बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर की गई है। इस दौरान वहां ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस जवान संतलाल पटेल भारी और स्कूल से असंबद्ध वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए नजर आए।
दोपहर में स्कूल की पहली पाली की छुट्टी और हायर सेकंडरी के बच्चों की एंट्री होती है। इस दौरान वहां काफी भीड़ होती है और इस दौरान वहां से तेज रफ्तार में बाइक और अन्य भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती थी। छुट्टी होने के समय उस मार्ग पर सुरक्षा की व्यवस्था किए को लेकर प्रबंधन और बच्चों के पालकों ने स्थानीय पुलिस की सराहना की। 
ज्ञात हो कि इस से पहले शाला प्रबंधन समिति की बैठक में अध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता ने भी स्कूल मार्ग पर प्रतिबंध के आदेश का उल्लंघन किए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए इस समस्या के स्थायी समाधान को लेकर स्थानीय प्रशासन से पत्राचार किए जाने की बात कही थी। वहीं, इस मामले में स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रोकने के अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news