बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,4 सितंबर। मंगलवार की दोपहर करीब 3 से 4 बजे के दरमियान भोपालपटनम ब्लॉक के चिंतावागु नदी में बहे ग्रामीण का शव 18 घण्टे बाद घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर ग्रामीणों को मिला है। मृतक ग्रामीण के शव का पोस्टमार्टम उसके गांव में ही किया गया है।
बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक से होकर बहने वाली चिंतावागु नदी में मंगलवार की दोपहर गोरगुंडा निवासी गोटा चन्द्रिया पिता रोसोया बह गया था। देर शाम तक ग्रामीणों ने उसे ढूंढा, किंतु उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
बुधवार की सुबह से गांव के ग्रामीण उसे चिंतावागु नदी के इर्द-गिर्द तलाशते रहे। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुलवा लिया था। एसडीआरएफ घटनास्थल पहुंचती की उससे पहले ही सुबह 8 बजे के करीब ग्रामीणों ने लापता ग्रामीण चन्द्रिया के शव को ढूंढ निकाला।
बताया गया है कि चंदैया बामनपुर पंचायत के गोरगुंडा का रहने वाला था। वह मंगलवार की दोपहर किसी काम से अपने एक अन्य साथी के साथ चिंतावागु नदी पार कर मोदकपल्ली होकर भोपालपटनम जा रहा था। तभी नदी के तेज बहाव में वह बह गया था। उसका साथी किसी तरह तैर कर पार हो गया था। उसने ही उसके बहने की खबर दी थी।
भोपालपटनम आरआई हितेंद्र पामभोई ने बताया कि लापता हुए ग्रामीण चंदैया का शव ग्रामीण ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम गांव में ही किया गया हैं। पटवारी मुआवजा प्रकरण तैयार कर रहा हैं।