रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 सितंबर। चक्रधरनगर पुलिस ने बोर पंप चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए पंप को बरामद कर लिया है। पंप चोरी की रिपोर्ट 02 सितंबर को थाना चक्रधरनगर में रामकुमार भगत (51), निवासी लोईंग खडियापारा ने थाने और मौखिक रूप से दर्ज कराया था।
रामकुमार भगत ने बताया कि घटना 31 अगस्त 2024 की है, जब रायगढ़ में अपने काम से गए हुए थे। इसी दौरान, उनके किरायेदार ने गांव का करण माझी उनके घर के बाथरूम में घुसकर 1 एचपी बोर पंप चोरी करते देखा और रामकुमार को बताया, रामकुमार जब घर पहुंचा, तो उन्होंने पाया कि बाथरूम में रखा पंप गायब था।
रामकुमार ने 01 सितंबर को करण माझी से संपर्क किया और पंप वापस करने की मांग की, लेकिन करण ने पंप लौटाने का वादा करके भी उसे नहीं लौटाया। इसके बाद रामकुमार ने थाना चक्रधरनगर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी करण माझी के खिलाफ धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने स्टाफ के साथ लोईंग गांव में दबिश दी और करण माझी (42) को हिरासत में लिया। आरोपी के मेमोरेंडम बयान में उसने पंप चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 एचपी का बोर पंप, जिसकी कीमत 12,000 रुपये है, बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया।