बालोद

साढ़े 7 किमी से राशन लाने की मजबूरी
06-Sep-2024 4:32 PM
साढ़े 7 किमी से राशन लाने की मजबूरी

ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 6 सितंबर। तुमड़ीसुर के ग्रामीणों ने एसडीमएम को ज्ञापन सौंपते हुए गांव में राशन देने की मांग की है। एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया।

 ग्राम पंचायत मरदेल के आश्रित ग्राम तुमड़ीसुर के ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्रा.पं. मरदेल  में है, जिसकी दूरी तुमड़ीसुर से 7.50 किलोमीटर पड़ती है, राशन को लाने में बहुत ही परेशानी सामना करना पड़ता है और दोनों गाँवों के बीच घना जंगल  पड़ता है। तुमड़ीसुर में लगभग 100 परिवार है, जिनका आबंटन करीब 36.00 क्विंटल के आस-पास बनता है।

 ग्रामवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया कि हमारे परेशानी को को देखते हुए राशन तुमड़ीसुर में आबंटित करवाने के आदेश देने का कष्ट करे, जिससे कि ग्रामवासियों की समस्या का हल हो सके। एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया।

 ज्ञापन सौंपते समयटूर सिंह टप्पा,धनसाय तेता,सुरश तेता, मनीष कोमरे,,मेहतू दरपेट्टी ,चमरीन ,लीला तराम,भानुप्रिया,सुकरो बाई,आदि ग्रामवासी उपस्तिथ थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news