दन्तेवाड़ा
दो शिक्षकों को विशेष पुरस्कार
06-Sep-2024 4:38 PM
दंतेवाड़ा, 6 सितंबर। जिला स्तरीय प्राथमिक शाला ज्ञानदीप पुरस्कार अन्तर्गत शिक्षक माध्यमिक शाला टेकनार सुनीता देशमुख तथा शिक्षक उच्चतर माध्यमिक शाला कड़तीपारा राजकुमारी सिंह को 7-7 हजार रूपये की पुरस्कार राशि दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर, सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम जयंत नाहटा, जिला शिक्षा अधिकारी एस केअम्बस्ता, डीएमसी श्याम लाल शोरी और शिक्षक शिक्षिकाएं प्रमुख रूप से मौजूद थे।