रायगढ़

अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार
07-Sep-2024 4:25 PM
अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 सितंबर। रायगढ़ में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई में जूटमिल पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को सूचना मिली कि राजीव गांधी नगर भजनडीपा निवासी रोशन लाल लहरे अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी और देशी शराब छिपाकर रखे हुए है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी और रोशन लाल लहरे से पूछताछ की। आरोपी ने अवैध शराब रखने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसके कब्जे से 144 पाव अंग्रेजी गोवा और 24 पाव देसी प्लेन, कुल कीमत 20,880 रुपये की शराब (30.240 लीटर) जब्त की गई।

आरोपी रोशन लाल लहरे (36) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news