गरियाबंद

सालासर समिति ने किया शिक्षकों का सम्मान
07-Sep-2024 8:13 PM
सालासर समिति ने किया शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 7 सितंबर। सालासार सुंदर कांड समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों का सम्मान मिठाई, डायरी, पेन देकर किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने कहा कि भारत के नव निर्माण में आप सभी शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। बिना शिक्षक के खुशहाल परिवार देश की कल्पना नहीं किया जा सकता। यदि आज देश मे जो भी नई तकनीक क्रांति आ रही है उसमें भी आपही का योगदान है। शिक्षकों की शिक्षा से ही टीचर, डॉक्टर, वैज्ञानिक आदि बन पाते है।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धरम साहू, संरक्षक मोहन पंजवानी, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी, सहसचिव ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रूपेंद्र चन्द्राकर उपस्थित थे। इस अवसर पर कन्या शाला की प्राचार्या सरिता नासरे, देवेंद्र देवांगन, रमा ठाकुर, दाऊलाल निर्मलकर, टोप सिंग ध्रुव, प्रियंका साहू, रमेश ध्रुव, पूनम माण्डेय, मधु देवांगन, कुंज ध्रुव, खुश्बू साहू, अमिता तिवारी, किरण मिंज, अंजली नागवंशी, पूनम चन्द्राकर, हेमलता बंजारे, विकाश तिवारी, इना बंजारे, खिलेश्वरी देवांगन, तेजेश्वर साहू, नेहा सिन्हा, पार्वती सोनी आदि उपस्थित थी। समिति ने हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य संध्या शर्मा, शिवनंदन देवांगन एवं सोमा शर्मा का भी सम्मान किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news