राजनांदगांव
राधिका पर्यावरण संरक्षण को दे रही बढ़ावा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कल्प वृक्ष निवासी राधिका भट्टड़ पिछले पंद्रह वर्षों से इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति अपने हाथों से निर्मित कर स्थापित करती आ रही हैं।
पर्यावरण प्रेमी राधिका का मानना है कि केमिकलयुक्त मूर्तियों को जब तालाब व नदी में विसर्जित किया जाता है तो इससे मछलियों सहित सभी जीव-जंतुओं के साथ इसका पानी भी बुरी तरह से प्रदूषित हो जाता है, जो सभी के लिए नुकसानदायक होता है। राधिका ने इस वर्ष आटे से गणेशजी की मूर्ति को बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया है।
साथ ही गणेशजी की मूर्तियों का विसर्जन नदी-तालाब के बजाय अपने घरों में किसी टब या बाल्टी में करके उस मूर्तियुक्त पानी को पेड़-पौधों में डालने की अपील आम लोगों से की है। इसके साथ ही बड़े-बड़े समितियों द्वारा बड़ी मूर्तियों को भी नदी-तालाब के बजाय शासन द्वारा किसी एक जगह एकत्रित कर उन्हें सम्मानजनक ढंग से विसर्जित कर उस जल का उपयोग बाग-बगीजे व वृक्ष में डालकर उसका सदुपयोग करने का सुझाव भी दिया है। तालाब-नदियों का सख्ती से संरक्षण शासन की जिमेदारी भी है।