रायगढ़

बहुत सुंदर है छत्तीसगढ़, यहां कला व संस्कृति दोनों का मिलन है-हेमा मालिनी
08-Sep-2024 4:08 PM
बहुत सुंदर है छत्तीसगढ़, यहां कला व संस्कृति दोनों का मिलन है-हेमा मालिनी

कहा- अच्छा रोल मिले तो अभी भी फिल्म करना चाहूंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  8 सितंबर।
रायगढ़ जिले में बीते 39 वर्षों से मनाये जाने वाला राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव चक्रधर समारोह का कल शाम 6 बजे से शहर के रामलीला मैदान में आगाज हुआ। इस कार्यक्रम में शामिल रायगढ़ पहुंची सांसद व फिल्म अभिनेत्री  हेमा मालिनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी बात रखी। 

बीते 39 वर्षों से मनाये जाने वाला दस दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव चक्रधर समारोह का कल शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों शुभारंभ हुआ। इस भव्य आयोजन में शामिल होने आई फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी कल दोपहर  आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि वे अभी मथुरा से रायगढ़ पहुंची हैं, यह पहली मर्तबा नही कि वह छत्तीसगढ़ पहुंची है, इससे पहले भी वे कई बार यहां आ चुकी हैं। 15 साल पहले भी जब डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब वे चुनाव प्रचार में यहां आ चुकी है।

छत्तीसगढ़ बहुत सुंदर है, यहां की संस्कृति भी बहुत अच्छा है यहां दोनों का मिलन है। ऐसे खुबसूरत जगह में आने से बहुत खुशी मिलती है और यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। पहले इससे पहले भी ऐतिहासिक चक्रधर समारोह में प्रस्तुती दे चुकी है साथ ही साथ मेरी दो बेटियों ने भी यहां अपनी प्रस्तुती दे चुकी हैं। यहां दोबारा आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।  
लगा नही था इतना होगा नाम
रायगढ़ पहुंची फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि हम पर जितनी भी बायोग्राफी बनी है उसे आप सभी को पढऩा चाहिए, मैने बचपन से सांस्कृतिक नृत्य की शिक्षा ली है। इस दौरान मेरी माता ने मुझे अलग-अलग गुरूओं के पास से नृत्य के अलग-अलग शैली की शिक्षा दिलाई। इस नृत्य की वजह से ही मै फिल्म में आई और फिल्म में आने के बाद मुझे नही लगा था कि मै इतना नाम बना लूंगी।  

कोई बेहतर रोल मिले तो फिल्म भी करूंगी
फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि आप लोग जब बुलाते हैं तब फरफार्म करती हूं, तब बहुत सारे जनता के साथ मेरा लगाव रहता है। इसलिये मै इसे जारी रखना चाहती हूं। मै अभी कोई भी फिल्म नही कर रही हूं, पहले बहुत कर चुकी है और भी फिल्म करने को तैयार हूं लेकिन कोई बेहतर रोल मिले तब मै अभी भी फिल्म करूंगी, क्योंकि मै अभी भी कर सकती है और करने के काबिल भी हूं। लेकिन नृत्य के साथ अभी भी जुडी हुई हूं। इसके अलावा सांसद बनने भी अवसर उन्हें मिल चुका है।

बृज कला संस्कृति बहुत सुंदर
फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि आज के छोटे-छोटे बच्चे बहुत बेहतर डांस करते हैं। लेकिन बृज कला बृज कला संस्कृति जो है वह बहुत सुंदर है। बृज की भाषा और गान के अलावा वहां का नृत्य भी बहुत सुंदर है। इन सब को सम्हाल कर रखना हमारा कर्तव्य है। इसके लिये हमने मथुरा में बृज कलाक्षेत्र क्षेत्र बनाया है। जिसमे सभी को लगातार टेऊनिंग दिया जाएगा।  

सांस्कृतिक कार्यक्रम में हो लोगों की भीड़  
फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि आज आपने मुझे यहां बुलाया है, तो जरूर आज चक्रधर समारोह में जनता की भारी भीड़ होगी। लेकिन कल से चक्रधर समारोह जैसे बड़े आयोजन में जो भी कार्यक्रम आयोजित होगा। उसमें भी उतना ही भीड़ होना चाहिए। तभी पता चलेगा कि हमारी संस्कृति कितना आगे बढ़ रही है।

आज की फिल्म परिवार साथ देखने लायक नही
मै आजकल के फिल्मी गाने को खराब नही बोल रही हूं, बहुत अच्छा है, क्योंकि उसमें उस रोल के हिसाब से उनका फरफार्मेस होता है। हमारे समय के फिल्म भी बहुत बढिय़ा थे, बहुत ही सिंपल और सुंदर थे, कोई भी परिवार के साथ बैठकर देख सकता है। आज कल फिल्म पूरा परिवार बैठकर नही देख सकते। बच्चों को बोलना पड़ता है कि ऐसा फिल्म मत देखो।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news