रायपुर
उत्तर विधानसभा में बढ़ते अपराध पर पुरंदर का साव को पत्र
08-Sep-2024 10:14 PM
रायपुर, 8 सितंबर। शहर से भाजपा के विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है। और इस पर डिप्टी सीएम अरूण साव को पत्र लिखा है। शहर के किसी विधायक ने पहली बार ऐसा कोई पत्र लिखा है । उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने इस पत्र में लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सुरक्षा की दृष्टि से बढ़ते अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने एवं नियंत्रण बनाये रखने की जरूरत है। इसके लिए पंडरी मार्केट, शांति नगर, शंकर नगर चौक, फाफाडीह चौक, शारदा चौक, खम्हारडीह चौक, गुरूनानक चौक एवं श्याम नगर सहित यातायात बाधित करने वाले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगवाना आवश्यक है।