रायपुर

अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज-यलो अलर्ट 20 जिलों में भारी से अति भारी बारिश
08-Sep-2024 10:17 PM
अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज-यलो अलर्ट 20 जिलों में भारी से अति भारी बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 सितंबर। मौसम विभाग ने रविवार दोपहर अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है । इसके मुताबिक 20 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने के संकेत हैं ।

वेदर बुलेटिन के अनुसार सोमवार दोपहर तक गरियाबंद,बस्तर ,कोंडागांव, सुकमा के लिए भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है। वहीं कोरबा, महासमुंद, धमतरी ,कांकेर बस्तर,दंतेवाड़ा, बीजापुर नारायणपुर के लिए यलो अलर्ट है।  

वहीं मंगलवार दोपहर तक बस्तर संभाग के छह जिलों के साथ उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के 14 जिलें के लिए अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।  यह चेतावनी उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित एक चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र की वजह से जारी की गई है। इसके साथ उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर, अवदाब के रूप में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल- -उत्तर उड़ीसा और बांग्लादेश तट के पास बनने की संभावना है। उसके बाद इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तर उड़ीसा झारखंड तथा उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर उसके तीन से चार दिनों में पहुंचने संभावना है। मानसून द्रोणिका  बीकानेर से उत्तर छत्तीसगढ तक 0.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

अब तक 960 मिमी बारिश
 एक जून  से अब तक राज्य में 960.8 मिमी औसत वर्षा  हो  चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से आज सवेरे तक  बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2028.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 505.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news