दन्तेवाड़ा

जगह-जगह विराजे विघ्नहर्ता
08-Sep-2024 10:27 PM
जगह-जगह विराजे विघ्नहर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 सितम्बर। जिले के विभिन्न स्थानों पर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के मौके पर शनिवार को गजानन की विधिवत स्थापना की गई।  इसी कड़ी में विकासखंड कुआकोंडा के नकुलनार स्थित आस्था के केंद्र शिव मंदिर परिसर में गणनायक की विधिवत स्थापना की गई। इस दौरान सुबह और संध्या विधिवत आरती और पूजन का अनुष्ठान जारी है।

नवयुवक गणेश उत्सव समिति, नकुलनार के प्रवक्ता सूरज चौहान नें बताया कि समिति द्वारा विगत 30 वर्षों से अनवरत् गणेश उत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान शास्त्रीय विधि से पूजन किया जाता है।

समिति द्वारा समूचे परिसर को रोशनी से सराबोर किया गया है। विभिन्न झालरों से परिसर को आच्छादित किया गया है। विशेष रूप से गजानन के मंडप को आकर्षक रूप से सुसज्जित किया गया है।संध्या काल में सदस्यों द्वारा भजन - कीर्तन कराया जाता है। इस उत्सव के समापन में विशेष महाभंडारा आयोजित किया जाता है। जिसका लाभ सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा उठाया जाता है।

इस आयोजन में समिति के सदस्यों राठौर अभय चौहान, अंकित भदौरिया, अमितेश भदौरिया, किशन पटेल, सौरभ श्रीवास, अभिषेक राठौर और कमलेंद्र पटेल सराहनीय भूमिका थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news