रायपुर

दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदेभारत 15 से दौड़ेगी
09-Sep-2024 2:50 PM
दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदेभारत 15 से दौड़ेगी

70 से 130 किमी की रफ्तार से चलेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वे टाटानगर से  अन्य शहरों के लिए 10 वंदेभारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। 

20829/20830 नंबर से  विशाखा वंदेभारत एक्सप्रेस दुर्ग रायपुर महासमुंद होकर 7.55 मिनट में 565किमी की दूरी तय कर विशाखापट्टनम पहुंचेगी। और वहां एक घंटे के स्टापेज के बाद दुर्ग वापसी के लिए 2.55 बजे रवाना होगी। प्रारंभिक समय के मुताबिक यह ट्रेन रात 10.50 बजे दुर्ग वापस लौटेगी। इसकी औसत स्पीड 70.62 से 71.37 किमी प्रति घंटा होगी । जबकि अलग अलग रेल खंड के बीच यह 110-130 किमी की हाई स्पीड पर चलाई जाएगी। जो इस रूट  सबसे फास्ट होगी। अब तक इस रूट पर सबसे फास्ट ट्रेन यह दूरी 10.45 से 11.8 मिनट का समय लेती है। दोनों ओर के सफर में केवल  सात स्टेशनों पर ही रूकेगी।

रायपुर रेल मंडल के स्वामित्व वाली यह ट्रेन डेली होगी। ट्रेन के सभी 16 कोच पूर्णत: एसी होंगे। रेल सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन के लिए दुर्ग के आठ टीटीई और कोच अंटेडर ट्रेनिंग के लिए रिजर्व किए गए । इनमें दो महिला टीटीई हैं।ये अगले चार दिन नागपुर, बिलासपुर में ट्रेनिंग लेंगे । वंदेभारत चेयर कार रैक 13 सितंबर को दुर्ग पहुंचने की खबर है। 

अब दुर्ग से महासमुन्द सवा घंटे में वंदेभारत एक्सप्रेस की टाइमिंग पर नजर डालें तो दुर्ग से महासमुन्द  मात्र सवा घंटे में पहुंचा जा सकेगा। ट्रेन सुबह 6 बजे दुर्ग से रवाना होने के बाद आधे घंटे में 6.30 बजे रायपुर और 7.20 बजे महासमुंद पहुंचेगी।

इस ट्रेन को ‘मेड इन इंडिया’ के तहत पेश किया गया है, इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स जैसे कि 360 डिग्री रोटेटिंग कंफर्टेबल सीट, चार्जिंग पॉइंट, इफोटेंमेंट सिस्टम, सेंट्रलाइज्ड ऑटोमेटिक डोर सिस्टम और एडवांस रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलते हैं। ट्रेन में ब्रेक फास्ट और डिनर की सुविधा होगी। जो टिकिट बुकिंग के समय, यात्री इच्छा पर बुक कर सकेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news