गरियाबंद

शहीद भृगुनंदन चौधरी की श्रद्धांजलि सभा
09-Sep-2024 3:43 PM
शहीद भृगुनंदन चौधरी की श्रद्धांजलि सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 9 सितंबर। गरियाबंद जिले के वीर शहीद ग्राम सढ़ौली में देश के लिए न्योछावर होने वाले अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक और मरणोपरांत राष्ट्रपति द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित अमर शहीद भृगुनंदन चौधरी का शहादत दिवस के अवसर पर उनके गृहग्राम में स्मारक स्थल पर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआईजी अजय सिंह और शहीद भृगुनंदन की माता सुशीला चौधरी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख सहित अन्य अतिथियों ने शहीद भृगुनंदन की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पचक्र भेंट कर वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद भृगुनंदन की माता सुशीला देवी को सीआरपीएफ के डीआईजी अजय सिंह ने शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र रायपुर से विशेष रुप से पधारे पुलिस बैंड दल ने देशभक्ति गीतों की धुन बजाकर अपने तरीके से वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने इसे वीर शहीद के परिवार सहित पूरे ग्राम और छत्तीसगढ के लिए गौरव की बात कही। हर भारतीय के मन में देश सेवा और देश भक्ति की भावना रहनी चाहिए। बच्चों को भृगुनंदन के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र रायपुर के डिप्टी कमांडेंट अजय सिंह, निरीक्षक उमाशंकर टंडन, निरीक्षक 65वीं बटालियन डी पी चतुर्वेदी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गरियाबंद के नगर संचालक सत्यप्रकाश मानिकपुरी, आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद अध्यक्ष उमेंदी कोर्राम, भूतपूर्व सैनिक रहे लेखाधिकारी पी एल पुशारिया, देवेन्द्र कश्यप, पुरण सिन्हा, आदेश्वर ध्रुव, गोपाल नाग, बोधन काशी, कामता नाग, के. के. कृसाणु, भानु चनाप, पीतांबर नाग, मुकेश बिसेन, नीलकंठ बिसेन, सदानंद नाग, थानेश्वर चौधरी, हरीश चौधरी, ज्योति नाग, शकुंतला चौधरी, मीनाचौधरी, वंदना ठाकुर, ओम साहू, शहीद भृगुनंदन के परिवार के सदस्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक,बच्चे और ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन के के निर्मलकर ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news