गरियाबंद
राजिम तेलीन माता की पूजा-अर्चना
09-Sep-2024 3:51 PM
राजिम, 9 सितंबर। विश्व तैलिक दिवस के अवसर पर जिला साहू संघ द्वारा राजिम के माता राजिम तेलीन मंदिर में तेल पूजन एवं महा आरती का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला साहू संघ अध्यक्ष नारायण साहू, संरक्षक डॉ. महेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, संयुक्त सचिव रामकुमार साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ के राम ग़ुलाल साहू, युवा प्रकोष्ठ हरीश साहू, खुमान साहू, तरुण साहू., कोमल साहू, पोखरा परिक्षेत्र उपाध्यक्ष ललित साहू आदि समाज के लोग उपस्थित होकर पूजा अर्चनाकर सुख समृद्धि की कामना किए।