राजनांदगांव

निजी अस्पताल में इलाज के लिए नगदी लेने के बाद भी आयुष्मान कार्ड से निकाली राशि
09-Sep-2024 4:05 PM
निजी अस्पताल में इलाज के लिए नगदी लेने के बाद भी आयुष्मान कार्ड से निकाली राशि

प्रबंधन ने रसीद देने से किया इंकार, परिजनों का हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 सितंबर। शहर के कृष्णा अस्पताल प्रबंधन पर एक मरीज से इलाज के लिए नगदी राशि लेने के अलावा आयुष्मान कार्ड से रकम आहरित किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों के हंगामा करने के बाद अस्पताल प्रबंधन की करतूत सामने आई है। परिजनों ने पूरे मामले में आरोप लगाया कि इलाज के दौरान लिए गए नगद राशि की रसीद देने से प्रबंधन आनाकानी कर रहा है। वहीं आयुष्मान कार्ड से भी रकम निकाला गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रामाटोला के रहने वाले शत्रुघन वर्मा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसके बेटे नरेन्द्र वर्मा ने कृष्णा अस्पताल में 3 सितंबर को उपचारार्थ भर्ती किया था। प्रबंधन ने इलाज में 35 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान जाहिर किया। इस आधार पर 27 हजार रुपए नगद लिए गए और आयुष्मान कार्ड से भी रुपए निकाले गए। मरीज को 6 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रखा गया। इसके बाद छुट्टी दे दी गई। मरीज के बेटे नरेन्द्र वर्मा ने जब तमाम खर्च की रसीद मांगी तो उसे अगले सप्ताह आने की सलाह दी गई। सप्ताहभर बाद आज रसीद लेने पहुंचे मरीज के सुपुत्र को फिर से गोलमोल जवाब दिया गया। इससे भडक़े परिजनों ने हंगामा किया।

ज्ञात हो कि कृष्णा अस्पताल की कार्यप्रणाली विवादित रही है। यह पहला मामला नहीं है जब परिजनों ने इलाज के नाम पर अत्याधिक रकम लेने और रसीद नहीं देने की शिकायत की है। इस बीच परिजनों ने प्रशासन से रसीद दिलाने और मरीजों के साथ हो रहे इलाज के नाम पर लूट पर रोक लगाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news