गरियाबंद

21वीं राष्ट्रीय पशु संगणना कार्यशाला
09-Sep-2024 4:30 PM
21वीं राष्ट्रीय पशु संगणना कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 सितंबर।
21वीं पशु संगणना 15 सितंबर से 15 दिसंबर 2024 तक कराया जाना है जिस हेतु संगणना में कर्तव्यरत होने वाले प्रगणकों, सुपरवाइजर, एवं नोडल अधिकारियों को एक दिवसीय कार्यशाला में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

वन विभाग के ऑक्सन हाल में आयोजित 21वीं पशु संगणना कार्यशाला के मुख्य अतिथि बतौर कलेक्टर दीपक अग्रवाल व जिला पंचायत सीईओ रीता यादव द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल में किए जानें वाली पशु संगणना के तहत 15 सितम्बर से 15 दिसंबर तक पशु संगणन कार्यों के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसके लिए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण पशु संगणना में कर्तव्यरत होने वाले प्रगणकों, सुपरवाइजर एवं नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांच विकासखंड स्तरीय एवं एक जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो इस राष्ट्रव्यापी पशु संगणना के कार्य को संपादित करेंगे।

एक दिवसीय कार्यशाला में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा पशु संगणना में कर्तव्यरत होने वाले प्रगणकों, सुपरवाइजर, एवं नोडल अधिकारियों को एक दिवसीय कार्यशाला में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिले के पांच विकासखण्ड के 673 ग्रामों (आश्रित ग्राम सहित) एवं पांच नगरीय निकायों के लिए कुल 73 प्रणकों 17 सुपरवाइजर्स, पांच खंड स्तरीय एवं एक जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो इस राष्ट्रव्यापी पशु संगणना के कार्य को संपादित करेंगे।

पशु संगणना में पशुधन के विभिन्न प्रजातियों की आबादी का नस्लवार, आयुवर्गवार व्यापक आंकड़ों का संकलन किया जाएगा, जिसके आधार पर विभाग द्वारा पशुपालकों, कृषकों, आम जनता तथा पशुधन के कल्याण में विभिन्न योजनाओं का निर्धारण किया जाता है। 

इसके अतिरिक्त पशुधन के नस्ल सुधार, टीकाकरण, उपचार आदि के व्यापक कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे।
कार्यक्रम संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर से डॉ.सुधीर पंचभाई राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने जिले के सभी प्रगणक सुपरवाइजर को 21वीं पशु संगणना पर प्रशिक्षण दिया गया। 

कार्यक्रम में उपसंचालक डॉ.ओंकार प्रसाद तिवारी, डॉ. तामेश कंवर, जिला नोडल अधिकारी जिला गरियाबंद डॉ.चंद्राकर,डॉ. पटेल, डॉ.चारू मित्रा चंद्राकर, डॉ.भूषण, डॉ. शर्मा, डॉ.साहू, डॉ. शारदा, डॉ.नायक, डॉ.दिनेश्वरी, डॉ.सोनवानी के साथ साथ जिले के समस्त सुपरवाइजर प्रगणक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news