राजनांदगांव
सडक़ में कब्जा करने से मानव मंदिर से लेकर ईमाम चौक तक बढ़ गया था दबाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। शहर के जयस्तंभ चौक में महीनों बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए पसरा कारोबारियों को हटाकर यातायात का दबाव कुछ कम किया है। त्यौहारी सीजन में पूजा-अर्चना से लेकर अन्य सामाग्रियों का कारोबार सडक़ में फैल गया था। सडक़ में कब्जा करने की स्थिति के कारण जयस्तंभ चौक में पैदल गुजरना भी कठिन हो गया था। जयस्तंभ चौक में लगातार पसरा कारोबारियों की संख्या बढऩे लगी। जिसके चलते जयस्तंभ चौक के दोनों दिशाओं में पसरा वालों का अघोषित रूप से कब्जा हो गया। दोपहिया वाहन के लिए आवाजाही आसान नहीं थी। इसके अलावा गोल बाजार में दाखिले का यह एक प्रमुख रास्ता भी है। सब्जी-तरकारी लेने के लिए भीड़भाड़ वाले माहौल के बीच लोगों को गोल बाजार जाना पड़ रहा था।
यातायात विभाग में दो दिन के भीतर एक बड़ी कार्रवाई कर पसरा कारोबारियों को जयस्तंभ चौक से बेदखल कर दिया गया है। 25 फीट की चौड़ी सडक़ कारोबारियों के चलते सिमटकर 8 फीट रह गई थी। इसी वजह से जूनीहटरी, गोल बाजार, मानव मंदिर चौक तक आवाजाही के दौरान लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था। सडक़ में मनमाने ढंग से व्यवसाय करने वालों में फूल-प्रसाद और मटका कारोबारी भी शामिल हैं। इमाम चौक -मानव मंदिर मार्ग के बीच स्थित जयस्तंभ चौक पर सुबह-शाम यातायात का बेतहाशा दबाव बढ़ गया था। कई दफे कार के इस मार्ग में गुजरने के दौरान जाम की स्थिति से लोगों को परेशानी उठ़ानी पड़ रही थी। यातायात टीम द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए दो दिन के भीतर एक सफेद रंग की मानक पट्टी के अंदर व्यवसाय करने की हिदायत दी गई है। यातायात पुलिस ने जयस्तंभ चोक में अनावश्यक दबाव बढऩे के बाद यह कदम उठाया है।
पार्किंग को लेकर भी यह चौक समस्याओं का सामना करना पड़ रा है। बीज बाजार में मोटर साइकिल से प्रवेश करना तकलीफ बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। बेतरतीब पार्किंग के कारण भी समस्याएं बढऩे लगी है। वहीं बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान जाम के कारण कारोबार नहीं होने को लेकर चिंतित हैं। जाम की स्थिति न सिर्फ जयस्तंभ चौक में है, बल्कि गोलबाजार में सब्जी व्यापारियों ने आवाजाही के मार्ग को सिमटकर रख दिया।
कुल मिलाकर जयस्तंभ चौक में पसरा कारोबारियों को हटाकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक की समस्या से थोड़ी राहत दी है।