राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। राष्ट्रीय श्रम दिवस विश्वकर्मा जयंती पर जिला भारतीय मजदूर संघ मजदूरों का एक बड़ा सम्मेलन कर रैली निकालेगा, जो शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते महावीर चौक में समाप्त होगी। इस आशय का निर्णय रविवार को संपन्न भारतीय मजदूर संघ के जिला इकाई की बैठक में लिया गया।
भामसं के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ प्रारंभ से ही भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिवस 17 सितम्बर को देश के मजदूरों का वास्तविक मजदूर दिवस मानते आया है। इस वर्ष भी भारतीय मजदूर संघ म्युनिस्पल स्कूल स्थित गॉधी सांस्कृतिक भवन में मजदूरों का एक बड़ा सम्मेलन करेगा और सम्मेलन के पश्चात रैली भी निकाली जाएगी। कार्यक्रम में विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पांडे शामिल होंगे।
इस तारतम्य में रविवार को स्थानीय दक्षिणमुखी भगवान हनुमान मंदिर महावीर चौक में भामसं के विभाग प्रमुख योगेशदत्त मिश्रा व जिला अध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा व शिव वर्मा की उपस्थिति में एक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सुदर्शनदास मानिकपुरी, जिला उपाध्यक्ष गजानंद मिश्रा, नरेश साहू, भारती शर्मा, धनेश्वरी साहू, पुहुपदास, केशवराम सिन्हा, बहलराम गौतरिहा, चन्द्रशेखर, पोदास सार्वा, गोपाल साहू, हेमंत साहू, तामेश्वर साहू, चेतन साहू, जयप्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में भामसं के कार्यकर्ता उपस्थित थे।