रायपुर

5 किलो से अधिक गांजें के साथ 3 गिरफ्तार, कार जब्त
09-Sep-2024 4:56 PM
5 किलो से अधिक गांजें के साथ 3 गिरफ्तार, कार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। 
माना पुलिस ने माना मोड़ डुमरतराई में गांजा के साथ 3 तस्करों को पकड़ा। इनसे 5.355किलो  ग्राम गांजा और एक कार  जब्त किया गया।। इनकी कुल कीमत  6 लाख रूपये आंका गया है।

तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना माना मैं  धारा 20 (बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। मुखबीर की सूचना पुर पुलिसने  माना क्षेत्रांतर्गत माना मोड़ डुमरतराई के पास चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच की । एक कार सीजी/09/जेएन/8418 में सवार युवक को पकडक़र पूछताछ मेंउसने अपना नाम कान्हा साहू निवासी महासमुंद बताया। उसके  पास रखे बैग  में गांजा मिला जो वजन में 5.335किलो था।रखा होना पाया गया।  कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने  महासमुंद के ही  निवासी अपने 2 साथियों नवीनतम साथुआ एवं राजेश साहू के साथ मिलकर गांजा बिक्री का कार्य संगठित रूप से करना बताया। पुलिस ने दोनों को भी पकड़ लिया।  कान्हा साहू (33)ग्राम दुधी पाली वार्ड  क्र. 11 थाना बसना  हाल पता बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी हरा बिल्डिंग ब्लाक 33 मकान नं. 522 थाना मुजगहन जिला। 

नवनीतम साथुआ (27)ग्राम तोषगांव थाना बसना जिला महासमुन्द। राजेश साहू (26) ग्राम माटीदरहा पोस्ट परसवानी साकरा महासमुन्द हाल पता प्रवीण सिंह ठाकुर के मकान पंकज गार्डन के सामने कुशालपुर। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news