रायपुर

सौ वर्ष पुराने खोखो पारा स्कूल के भूतपूर्व छात्रों शिक्षकों का सम्मान
09-Sep-2024 4:57 PM
सौ वर्ष पुराने खोखो पारा स्कूल के भूतपूर्व छात्रों शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खो खो पारा, पुरानी बस्ती में शिक्षक एवं भूतपूर्व छात्र सम्मान समारोह  आयोजित किया गया ।

मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उन्होंने कहा कि, शिक्षक और शिक्षा को हमारे धर्म,संस्कृति में विशेष सम्मान और आदर दिया गया है, और शिक्षण स्थल को ज्ञान का मंदिर कहा जाता है। जिसके बेहतर बनाने के लिए हम सभी को अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए। शिक्षकों को विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ ही उनके चरित्र निर्माण पर भी जोर देना चाहिए। अग्रवाल ने शिक्षकों और भूतपूर्व छात्रों को सम्मानित करते हुए सौ वर्ष पुराने इस  स्कूल के उन्नयनिकरण में सभी को सहयोग देने की अपील की। अग्रवाल ने स्कूल में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने  की घोषणा की साथ ही 30 लाख रुपए से बनने वाले स्मार्टक्लास, लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब के निर्माण को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में आनंद मोहन ठाकुर, आशुतोष नारायण, ज्ञानेश झा, पवन कुमार श्रीवास्तव, डॉ सुखनंदन सोनकर, लक्ष्मी गुलवानी, चूड़ामणि निर्मलकर, अनुरंग ठाकुर, मनोज ठाकुर, अम्बर अग्रवाल, शिक्षक, और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news