रायगढ़

दोस्त से चलाने के लिए मांगी कार, फिर लौटाने से किया इंकार
09-Sep-2024 8:25 PM
दोस्त से चलाने के लिए मांगी कार,  फिर लौटाने से किया इंकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 सितंबर। जिले में स्वास्थ्य विभाग पर कार्यरत एक कर्मचारी के साथ उनके ही एक दोस्त द्वारा कथित तौर पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसमें उनके एक दोस्त ने व्यवहारिक तौर पर लाखों का क्रेटा कार चलाने के लिए मांगी और उसके बाद बहाना बनाकर गाड़ी वापस करने से मना कर दिया। इस मामले में जिले के धरमजयगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिस पर धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। 

इस वारदात के बारे में प्रार्थी ने पुलिस को दी गई अपनी रिर्पोट में बताया है कि सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में रहता हूं, सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में एक्सरे टेक्निशियन के पद पर पदस्थ हूं। प्रार्थी ने बताया कि मेरे निजी उपयोग के लिए क्रेटा वाहन क्रमांक जे एच 05 सी डब्ल्यू 1192 को वर्ष 2021 में शोरूम टाटा जमशेदपुर से खरीदा था। कुछ दिन पश्चात मेरे परिचय के एक मित्र सक्ती निवासी भरत अग्रवाल बीते 25 फरवरी 2023 को मेरे घर अया था, तथा भरत अग्रवाल के द्वारा मेरे उक्त कार क्रेटा कार को चलाने के लिए मांगने पर मैं व्यवहारिक रूप से मेरे मित्र को दिया था। जिसके बाद भरत अग्रवाल के द्वारा मेरे उक्त क्रेटा वाहन को चलाते हुए अपने घर लेकर चला गया। उक्त वाहन की आवश्यकता होने पर मेरे द्वारा भरत अग्रवाल से मेरे उक्त वाहन को मांगने पर उसने रूपयों का लेन देन होना बताकर करीब 5 लाख कीमत की क्रेटा वाहन को वापस नहीं करूंगा बोला। इस मामले में प्रार्थी की रिर्पोट पर भरत अग्रवाल का कृत्य अपराध धारा 420 भादवि का घटित होना पाए जाने से आरोपी भरत अग्रवाल के विरूद्ध धरजयगढ़ थाने में अपराध पंजीबद्ध कर केस को विवेचना में लिया गया है।  

इसके अलावा प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि जब मुझे उक्त वाहन की आवश्यकता हुई तो मैं दूरसंचार के माध्यम से भरत अग्रवाल से संपर्क किया। तब उसके द्वारा यह बताया गया कि आपका उक्त वाहन को ग्राम लोधिया निवासी हरिश चंन्द्र जायसवाल बलपूर्वक एवं जोर जबरदस्ती के ले गया है। उसके बाद जब हरिशचन्द्र जायसवाल से संपर्क किया तो उसने बताया कि भरत अग्रवाल और मेरे बीच कुछ रूपयों का लेन-देन है इसलिए मैं आपका उक्त वाहन को वापस नहीं करूंगा जब तक कि मेरा पैसा भरत अग्रवाल से नहीं मिल जाता।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news