दन्तेवाड़ा
शंखिनी नदी के पुराने पुल के ऊपर से बह रहा पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 सितंबर। प्रदेश समेत पूरे बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बचेली, किंरदुल क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हंै। दंतेवाड़ा के डंकिनी नदी के पुराने पुलिया से पानी बह रहा है। जगह-जगह पर पेड़ गिरे जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ।
बचेली, दंतेवाड़ा से हैदराबाद जाने वाला मार्ग प्रभावित हुआ है। सुकमा, दोरनापाल के पास पुलिया पानी से भरने से मार्ग बंद है, जिससे हैदराबाद जाने वाले लोगो केा काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बचेली के कई क्षेत्रों व कॉलोनियों में सडक़ो पर पानी बहता रहा। भारी बारिश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी दी गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 12 सितंबर तक जिला में तेज बारिश की संभावना है।
नदी नाले उफान पर होने से बचेली से कमेली मार्ग, दंतेवाड़ा से कटेकल्याण, बचेली से नकुलनार जाने वाली मार्ग प्रभावित रहा। नालों में पानी भरने से पानी उपर से बहता रहा, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। इसके अलावा इस बारिश का असर एनएमडीसी लौह अयस्क के उत्पादन पर भी पड़ा।
किरंदुल के घरों में घुसा लौह अयस्क युक्त पानी
लगातार व तेज बारिश के कारण दंतेवाड़ा के किरंदुल में लौह अयस्क पानी के साथ घरो में घुस गया। जानकारी के अनुसार एनएमडीसी की लौह अयस्क 11सी से तेज बारिश के पानी लौहचूर्ण बहकर घरों में घुस गया। जिसके बाद गुस्साए प्रभावितों ने एनएमडीसी किरंदुल मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया। लोगों का कहना है कि नुकसान का मुआवजा एनएमडीसी दे एवं अपने पानी का रास्ता का मार्ग को बदले।