रायपुर
रायपुर, 10सितंबर। बढ़ती रेप की घटनाओं के साथ राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर महिला कांग्रेस ने सीएम हाउस घेराव से पहले गांधी मैदान में सभा की। इसे सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ सीडी महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने संबोधित किया । यहां महिलाओं ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन भी किया। फूलोदेवी नेताम ने कहा कि प्रदेश भर में महिलाएं बेटियां आक्रोशित है बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के खोखली नारा देने वाले आज आरोपियों को बचा रहे हैं डबल इंजन के सरकार में बेटियां भय के वातावरण में रहने को मजबूर है। बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, भिलाई, राजिम, सक्ति, रायगढ़, अंबिकापुर से लेकर राजधानी रायपुर में भी महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार अनाचार और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।