रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,10सितंबर। राजधानी में कल शाम से अब तक 118 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस पानी से राजधानी सहित आसपास के इलाकों में जलभराव से लोग जूझ रहे। कई जगहों पर शहर की सडक़े लबालब हो गई। वही शंकर नगर, पंडरी, गुढिय़ारी, कुशालपुर, मोवा और कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में भर गया। लोगों ने पानी के बीच रात बिताई। वैसे दोपहर बाद बारिश थमने के बाद सडकों में जल स्तर कम होने लगा। सोमवार से हो रही बारिश का असर प्रदेशभर में देखले को मिली है। रायपुर सहित धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग-भिलाई में भी झमाझम बारिश हुई है। इससे नदियों का जल स्तर भी बड़ गया। सुकमा और कोंडागांव में मूसलाधार बारिश के चलते ओडिशा रूट बंद हो गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक मजबूत सिस्टम लगातार आगे बढ़ रहा है। यह 24 घंटे के दौरान आगे बढ़ते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर पहुंचेगा। इसके कारण प्रदेश में मंगलवार को भी भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
एक और अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक मजबूत सिस्टम लगातार आगे बढऩे की संभावना है। मानसून का सिस्टम अब आगे बढक़र मध्यप्रदेश के क्षेत्र में बन रहा है। विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रायपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में लिए अति बारिश का अलर्ट जारी किया है।
चार जिलों में औसत से अधिक बारिश
मौसम विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार बस्तर संभाग के चार जिलों सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में औसत से अधिक बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। कांकेर, कोंडागांव और बस्तर में औसत बारिश दर्ज की गई है।