गरियाबंद
तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’/लीलाराम साहू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 सितंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। अंचल में लगातार हो रही बारिश के चलते खेत-खलियान, नदी नाले ऊफान पर है, शहर से लगे पैरी, सोंढुर एवं महानदी त्रिवेणी संगम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लाउडस्पीकर से मुनादी करा दी है।
लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की है। नवापारा शहर के तटवर्ती इलाका देवार पारा वार्ड क्रमांक 15, सोमवारी बाजार, श्री राम जानकी पारा, मंडी के पीछे इलाका, ग्राम पारागांव, कुटीपारा, लखना, कोलियारी सहित आसपास के क्षेत्र सबसे ज्यादा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में माना जाता है।
प्रक्षिशु डीएसपी प्रांशु तिवारी ने बताया कि महानदी कि बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही साथ सभी लोगों से अपील की है कि डेंजर जोन से दूर रहे एवं सुरक्षित स्थान में चले जाएं। इधर छत्तीसगढ़ का लोक पर्व तीजा संपन्न होने के बाद माता बहनों का अपने मायके से ससुराल जाने का सिलसिला लगातार लगा हुआ है, वहीं लगातार बारिश के कारण लोगों को सफर करने में भी का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंचल के अनेक रास्ते के नाले भी ऊफान पर है, जिससे यात्रा करना जोखिम भरा है।