रायपुर
गुरुचरण होरा और बेटे पर एफआईआर '
10-Sep-2024 4:55 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 सितंबर। देवेंद्र नगर पुलिस ने ग्रैंड न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर गुरूचरण सिंह होरा,बेटे तरणजीत सिंह और गुरमीत सिंह भाटिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।बिलासपुर निवासी अभिषेक अशोक अग्रवाल की शिकायत पर धारा 318-4,316-2,61-2 और 3-5 बीएनएस के तहत दर्ज किया है। इसमें अभिषेक ने होरा पिता पुत्र पक हैथवे सीसीएन मल्टीनेट प्रालि कंपनी में हिस्सेदारी को लेकर 2018 से चल रहे विवाद का उल्लेख किया है। अभिषेक का कहना है कि कंपनी में होरा पिता पुत्र की कोई हिस्सेदारी नहीं है। वे अपने एक रिश्तेदार भाटिया के शेयर को अपना बताकर कंपनी में कब्जा करने धमका रहे हैं। वहीं इस मामले में होरा ,जनवरी 20 में अभिषेक व अन्य तीन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवा चुका है।